जमीनी विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र की बेरहमी से पीटा

Report :-सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती : जमीनी विवाद में दलित पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवादित जमीन का न्यायालय से स्थगन आदेश होने के बावजूद भी दबंग कब्जा कर रहे थे। दलित द्वारा मना किए जाने पर पिता-पुत्र की लाठी डण्डों से पिटाई हुई है। दलित द्वारा तीन दिन पहले स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत करा दिया गया था। मगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी। जिसकी वजह से दलित पिता-पुत्र की पिटाई की घटना घटी है। यह पूरा मामला श्रावस्ती जिले के कटरा बाजार का है।

पुलिस के इसी लापरवाही का नतीजा रहा कि मंगलवार सुबह अमिरका प्रसाद विवादित जमीन के पास अपने खेत में घास काटने गया तो देखा कि स्थगन आदेश वाले जमीन पर दबंगों ने गिट्टी मोरंग गिरवा कर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं।

दलित अमिरका ने इस अवैध कब्जे का बिरोध किया तो दबंग भाइयों ने मिलकर अमिरका की बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी।
इसी बीच अमिरका का लड़का जगदम्बा भी मौके पर पहुच गया और लाठी डण्डों से पिट रहे अपने बाप को बचाने चला गया। फिर क्या था। दबंगों ने एक साथ निहत्थे दलित पिता पुत्र की पिटाई कर दी। दबंगों द्वारा ये पिटाई तबतक चलती रही जबतक दोनों मरणासन्न अवस्था में नहीं पहुंच गये।

करवाचौथ भी नहीं बचा पाता यहां की सुहागिनों का सिंदूर, कारण जान हैरान रह जएंगे आप

दबंगों ने पिता-पुत्र को मरणासन्न अवस्था में करके धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। वहीं दूसरी तरफ तमाशबीन बने सैकड़ों लोगों में से किसी ने डायल100 को सूचना दी। डायल100 एंव स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी इकौना ले गयी। इलाज के बाद घायल दलित अमिरका की तहरीर पर इकौना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मगर ऐसे में सवाल यही उठता है कि पुलिस ने तीन दिन पहले मिले प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से क्यों नहीं लिया?

LIVE TV