जमर्नी: चांसलर एंजेला मर्कल ने लगवाई कोरोना टीके की 2 अलग-अलग डोज, कहा- इससे बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
दुनियाभर में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अधितकर देशों में एक व्यक्ति को टीके की दोनों डोज एक ही कंपनी की लग रही है। वहीं जर्मनी से कुछ अलग ही मामला सामने आ रहा है। जहां की चांसलर एंजेला मर्कल ने बीते दिनों दो अलग-अलग कंपनियों के टीके की दो डोज ली।
आपको बता दें कि जर्मनी में मिक्स एंड मैच वैक्सीन का प्रचलन चल रहा है। जिसका मतलब है कि एक शख्स को दो अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन लगाई जा रही है। चांसलर मॉर्कल ने ऐसा करने के पीछे का कारण बताते हुए दावा किया कि इस तरीके से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। हालांकि उनके ऐसा करने पर लोग असहमती जता रहे हैं और ऐसा करने से डर भी रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जर्मनी जैसे तमाम देशों में इस तरीके को आजमाया जा रहा है। यह तरीका उन देशों के द्वारा ज्यादा अपनाया जा रहा है जहां अधिक कोरोना संकट है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा करने से कोई खास नुकसान नहीं होता है। शरीर में दो अलग-अलग कंपनियों का वैक्सीन के नतीजे फिलहाल तो सामान्य आए हैं। अब देखना यह होगा कि यह आने वाले समय में कितना कारगर साबित होता है।