‘जब ‘हनुमान’ की हत्या हो तो ‘राम’ का चुप रहना ठीक नहीं…

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद चिराग पासवान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की कोशिश की। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का ‘हनुमान’ बताया था। वहीं, अब एएनआई से बातचीत में चिराग ने कहा, ‘जब ‘हनुमान’ की हत्या हो तो ‘राम’ का चुप रहना ठीक नहीं है।

चिराग ने कहा, ‘सतयुग से आज तक रामायण में यही दिखाया गया है कि हनुमान हमेशा राम के साथ रहे। इसी तरह लोकजनशक्ति पार्टी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हर छोटे-बड़े निर्णय में साथ खड़ी रही है। हनुमान की तरह जो बीजेपी के साथ हर निर्णय में खड़ा रहा है उस एलजेपी के मुश्किल वक्त पर बीजेपी को हस्तक्षेप करना चाहिए हालांकि बीजेपी की चुप्पी ने निश्चित तौर पर मुझे दुखी किया है। फिर भी मैं ये कहूंगा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। वो इस मुद्दे का जरूर हल निकालेंगे।

इसी के साथ ही चिराग ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘हर आदमी जानता है कि इसके पीछे कौन लोग हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री ने हमारी पार्टी में विभेद पैदा करने की कोशिश की है। उनका काम करने का तरीका ही यही है। 2005 में जब हमारे 29 विधायक जीते थे, नीतीश कुमार ने हमारी पार्टी तोड़ी थी। उन्होंने यही काम 2020 में हमारे उस विधायक को तोड़कर किया जिसने चुनाव जीता था। आखिर वो किस चेहरे के साथ कह रहे हैं कि उनका इसमें कोई रोल नहीं है।

LIVE TV