…जब वरुण की इस बात पर सलमान ने जड़ा था थप्पड, तब से अभी तक है राइट टाइम

मुंबईजुड़वा 2 वरुण धवन को पिता डेविड धवन के साथ एक बार फिर फिल्म करने का मौक़ा मिला है। वरुण फिल्म जुड़वा 2 को लेकर काफी उत्साहित हैं, फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जल्द ही होने वाली है और वरुण ने जुड़वा फिल्म से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हुए बताया पहली बार फिल्म के ट्रायल में अपने पिता के साथ गए थे।

वाकया उस समय का है, जब सलमान जुडवा की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर ही वरून पहुंचे और सलमान को अंकल बोल दिया। टीशर्ट और हाफ पेंट में खड़े सलमान को खुद को अंकल सुनना ‘नागवार’ गुजरा और वरुण को प्यार से थप्पड़ लगाते हुए कह था, कि डोंट कॉल मी अंकल, बोलना है तो कॉल मी भाई और उस वक़्त से वरुण ने सलमान को भाई बोलना शुरू कर दिया था।

वरुण ने फिल्म की शूटिंग को याद करते हुए बोला उस वक़्त मैं बहुत छोटा था और ऐसा लगता था कि हम पिकनिक पर आए हैं। फिल्म का काफी हिस्सा मॉरीशस में शूट हुआ था। वरुण ने साफ़ शब्दों में कहा है कि वे सलमान से किसी भी तरह से तुलना नहीं करना चाहते हैं|

सलमान खान को देखकर वरुण बड़े हुए हैं। डेविड धवन ने भी अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हुए बताया कि सलमान ने जुड़वां से पहले कभी डबल रोल नहीं किया था। इस फिल्म से जब उनको सफलता मिली तो सलमान बहुत खुश हो गए थे।

डेविड ने यह भी बताया कि फिल्म में पुरानी जुडवा के दो गाने चलती है क्या नौ से बारह और ऊंची हैं बिल्डिंग रहेंगे। बाकी नए गाने होंगे और स्टोरीलाइन में भी बदलाव होगा।

साजिद नाडियाडवाला के लिए भी जुड़वा फिल्म का खास स्थान है, क्योंकि यह साजिद की पहली हिट फिल्म थी उस दौर में। फ़िल्म में सलमान ख़ान का स्पेशल एपीयरेंस भी होगा।

LIVE TV