जब रामलला के लिए लाया खास तोहफा कार में ही भूल गये पीएम मोदी !, तुरंत हुए वापस और…

पीएम मोदी ने बुधवार को अयोध्या में रामजन्मभूमि का शिलान्यास किया। इस दौरान पूजन के अवसर पर रामलला को चढ़ाने के लिए वह अपने साथ कुंभ कलश लेकर आए थे। हालांकि वह संभवतः इस चांदी के कुंभ कलश को अपनी कार में ही भूल गये। जिसके बाद वह पूजा स्थल से वापस हुए और उन्होंने तुरंत अपने सुरक्षाकर्मी से वह खास तोहफा लेकर आने को कहा।

सुरक्षाकर्मी से कहने के बावजूद पीएम वहीं खड़े न रहे बल्कि वह तुरंत वापस हुए और वह खास तोहफा लेकर आए। इससे पहले पीएम ने हनुमानगढ़ी में जाकर बाल हनुमान के दर्शन भी किये। भूमि पूजन करवाने वाले पंडित आचार्य दुर्गा गौतम द्वारा निजी चैनल को बताया गया कि पीएम अपने साथ एक कुंभ कलश लेकर आए थे। उन्होंने रामलला को वही कुभ कलश भेंट किया। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक-एक सोने का सिक्का राममंदिर की नींव में डाला।

वहीं पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अस्तित्व मिटाने का काफी प्रयास हुआ लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हुए हैं। श्रीराम भारत की मर्यादा हैं और वह मर्यादापुरुषोत्तम हैं। इसी आलोक में रामजन्मभूमि पर भव्य दिव्य मंदिर के लिए भूमिपूजन हुआ है। यहां आने से पहले मैनें हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। राम के सब काम हनुमान ही करते हैं। हनुमान जी के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण और भूमिपूजन का कार्य शुरु हुआ है।

LIVE TV