
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फैन्स दुनियाभर में मौजूद हैं। उनके नाम से अलग-अलग देशों में फैन क्लब भी चलाए जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके कई फैन पेज हैं। लेकिन यह तो शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि दीपिका पादुकोण किसी पराठा थाली या डोसा का नाम भी हो सकता है।
https://twitter.com/sailee_rk/status/1079964902268141568
सोशल मीडिया पर दो जगहों के मेन्यू कार्ड के फोटो वायरल हो रहे हैं। एक फोटो अमेरिका के टेक्सस में ऑस्टिन प्रांत का है, जहां पर डोसा लैब्स नाम के रेस्ट्रॉन्ट में दीपिका पादुकोण के नाम का डोसा बेचा जा रहा है। डोसा की लिस्ट में अलग-अलग तरह की वरायटी का जिक्र है जिसमें से एक दीपिका पादुकोण है। इस डोसे में ग्राहकों को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च गोस्ट चिली और आलू मिक्स का स्वाद मिलता है। इसकी कीमत मेन्यू में 10 डॉलर लिखी गई है।
@deepikapadukone you are also a Parantha Thali in Pune pic.twitter.com/NJXE9SEI5L
— Rohit Bhasy Erinmel (@RohitBhasy) January 2, 2019
वहीं पुणे के एक रेस्ट्रॉन्ट में तो दीपिका पादुकोण के नाम की पूरी थाली मौजूद है। मेन्यू कार्ड में थाली का नाम ‘दीपिका पादुकोण पराठा थाली’ लिखा है। इसमें ग्राहक सब्जी, राजमा-छोले, दाल मखनी, रोटी, चावल, सलाद, पापड़, स्वीट डिश आदी का जायका ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को 600 रुपये देने होंगे। वैसे इस रेस्ट्रॉन्ट का पूरा मेन्यू ही खास है क्योंकि इसमें किसी भी थाली का नाम नॉर्मल नहीं है।
वायरल हुए मेन्यू के फोटो में, भगत सिंह, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, यो यो हनी सिंह जैसे सितारों के नाम की थाली के नाम भी शामिल हैं। सबसे महंगी थाली दारा सिंह के नाम पर है, जिसकी कीमत 2400 रुपये लिखी हुई है।