जब चला हाई कमान का डंडा तो लात मारने वाले बीजेपी विधायक ने बंधवा ली राखी

गुजरात के नरोदा में महिला को लात मारने वाले भाजपा विधायक बलराम थवानी मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। थवानी ने जिस महिला को लात मारी बाद में नाटकीय तरीके से उसके साथ भाई-बहन का रिश्ता भी बना लिया। कुछ समय पहले तक मारपीट और शिकायत के दौर के बाद दोनों की मेल मिलाप की तस्वीरें नजर आने लगीं। लेकिन थवानी की मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है। इस पूरे मामले पर भाजपा ने विधायक बलराम थवानी को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

BJPMLA

महिला नीतू तेजवानी एनसीपी की वार्ड प्रभारी हैं और उसका कहना है कि वह अपने इलाके में पानी के पाइप लाइन काटे जाने को लेकर विधायक से बात करने गई थी, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बलराम थवानी ने शर्मिंदगी जताई थी और बाद में महिला से राखी बंधवाने का वीडियो सामने आया था।

वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

भाजपा विधायक ने एनसीपी की इस महिला कार्यकर्ता को पीटने का वीडियो सामने आने के बाद अपने इस कृत्य के लिए माफी मांग ली। महिला अहमदाबाद जिले में स्थित अपने इलाके में पानी की आपूर्ति बहाल करवाने का अनुरोध लेकर विधायक के पास गई थी।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और एनसीपी ने नरोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलराम थवानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, थवानी ने इसके लिए माफी मांग ली। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस घटना की निंदा की।

महिला नीतू तेजवानी ने संवाददाताओं को बताया कि विधायक ने उन्हें इतनी जोर से थप्पड़ मारा था कि वह नीचे गिर गईं और उसके बाद विधायक ने उन्हें लात से मारना शुरू किया।

मोदी देने वाले जनता को नया तोहफा, 16 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा विधायक के भाई किशोर थवानी (स्थानीय पार्षद) से नरोदा शहर में उनके क्षेत्र की पानी की आपूर्ति नहीं काटने को लेकर संपर्क किया था क्योंकि इसको बहाल करने के संबंध में कानूनी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि पार्षद ने भी उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था और उनकी पिटाई की थी।

उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन तक जब इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र में विधायक कार्यालय में अन्य महिलाओं के साथ गईं। महिला ने बताया, ‘‘ विधायक उस समय कार्यालय में नहीं थे लेकिन उनके समर्थकों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।

LIVE TV