जब अफसरों ने जिंदा महिला को दिखा दिया मृत, तब हुआ कुछ ऐसा

रिपोर्ट – विपिन शर्मा

उत्तर प्रदेश उन्नाव के हसनगंज कोतवाली अजगैन के अतरसा ग्राम की रामरती को मृत घोषित कर दिया गया. हसनगंज के अफसरों व कर्मियों से भगवान ही बचाए । सही को कब गलत और गलत को कब सही कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता । ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें जिंदा वृद्ध महिला को मुर्दा दिखाकर दूसरे के नाम जमीन की विरासत लिखा दी ।

उत्तर प्रदेश उन्नाव

वृद्धा ने जब खतौनी निकलवाई तो यह बात सामने आई । पीड़ित महिला ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं ।

उन्नाव की कोतवाली अजगैन के अतरसा ग्राम की रामरती को मृत घोषित कर दिया गया । आरोप है कि राजस्वि निरीक्षक और लेखपाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत कर उसकी जमीन दूसरे के नाम करा दी । साथ ही उसे मृत घोषित कर दिया गया । इस बारे में जब पीड़ितों ने अधिकारियों-कर्मचारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं हुआ । जिसके कारण उस वृद्धा को न्याय नहीं मिल पा रहा है । अधिकारियों के वृद्धा लगातार चक्कर लगा रही है ।और जिले के जिम्मेदार अधिकारी आंख पर काली पट्टी बांध रखी है ऐसे पूरे सिस्टम पर कई सवाल खड़े होते है, की आखिर उन्नाव के अधिकारी कब सुधरेंगे….

खुदाई में मिला ऐसा पत्थर, जिसे छूने भर से ही आपकी हो जाएगी दर्दनाक मौत…

वही उपजिलाधिकारी सूरज यादव का कहना है की प्रकरण संज्ञान में आया है जाँच भी हो रही है । न्यायालय तहसीलदार को आदेश कर दिया गया है कि दोषियों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी और महिला का नाम सही करवाकर उसकी खतौनी उपलब्ध कराई जाए ।

LIVE TV