जन्मदिन पर ईशा गुप्ता ने इंटरव्यू में निजी जिंदगी और शादी की अफवाहों पर खुलकर की बात
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ईशा गुप्ता को इंडस्ट्री में उनकी बोल्डनेस की वजह से जाना जाता है। इसी के साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। ईशा लगातार अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अपने जन्मदिन के मौके पर ईशा ने एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने निजी जिंदगी, शादी को लेकर अफवाहों पर खुलकर बात की। ईशा ने कहा कि उन्हें चल रही खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनकी लाइफ में सबसे ज्यादा मायने उनके परिवारीजन और दोस्त हैं। जब बात इनकी आती है तो वह काफी प्राइवेट इंसान है। लोग उनके बारे में जो भी लिखते हैं उससे ईशा को कोई फर्क ही नहीं पड़ता।
ईशा ने इंटरव्यू में इस बात को लेकर दुख प्रकट किया कि महिलाओं को हमेशा पुरुषों से कम आंका जाता है। अभिनेत्री ने बताया कि लाइफ के अगले चैप्टर में कदम रखने से पहले वह सही समय का इंतजार करेंगी।