भारत की इन जगहों पर है जन्नत, अपनी जिंदगी में एक बार जरूर जाएं

हमारा देश इतना बड़ा है कि इसे घूमने में पूरी जिंदगी गुजर जाएगी लेकिन तब भी हम शायद हर गली और कूचा नहीं देख सकते हैं. लेकिन कुछ ऐसे ही अनोखी जगह हैं, जिन्हें लाइफ खत्म होने से पहले देखना जरुर चाहेंगे. शायद आपने इससे पहले इन जगहों का नाम नहीं सुना होगा.

कसारा घाट

अनोखी जगह की लिस्ट

जीरो

अरुणाचल प्रदेश में छोटा सा गाँव जीरो है. यह गांव वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में कई साल से है. लेकिन इसकी खास बात यह है कि इस गाँव में पूरे अरुणाचल प्रदेश के सबसे ज़्यादा स्कूल हैं. यह अपने कल्चर प्राकृतिक सुंदरता और मशहूर संगीत की वजह से दुनिया के दिल में अपनी जगह बना चुका है.

दरीबा कलां

दिल्ली के चाँदनी चौक में यह गली है. इस गली में एशिया का सबसे बड़ा ज़ेवरों का मार्केट है.  चाँदनी चौक को लोग खाने-पीने और  कपड़ों के बारे में जानते हैं. लेकिन इस गली में शाहजहाँ के समय से सोने, चांदी, कीमती पत्थरों का व्यापार होता आया है. आज भी इसकी चमक कम नहीं हुई. इस गली में ऐसा लगता है कि किसी दूसरी जगह में आ गए हैं.

माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल को पछाड़ कर अमेरिका की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, ये है आंकड़ा

नौगांग

झाँसी से खजुराहो की दूरी सिर्फ 176 किलोमीटर है. लेकिन इस रास्ते में नौगांग बहुत ही खास जगह है. ब्रिटिश शासन काल में आर्मी का ट्रेनिंग कॉलेज हुआ करता था, जो 1924 में शुरू हुआ और 1964 में पुणे शिफ्ट हो गया.  लेकिन आज भी आर्मी की कैंटोनमेंट उन्नीसवीं शताब्दी से स्थापित है. यहां पर एक चर्च भी है.

लोनार क्रेटर

महाराष्ट्र के बुलदाना जिले में यह क्रेटर मौजूद है. आज से करीब 50,000 साल पहले एक मेटियोराइट के धरती से टकरा जाने के बाद यह बना था. इस क्रेटर में बड़ा सा तालाब बन गया है.

सबसे अलग और स्टिलिश दिखना चाहती हैं तो इस ट्रेंडिंग साड़ी का ही चुनाव करें

कसारा घाट

मुंबई-नासिक के बीच यह घाट मौजूद है. बरसात के मौसम में इसकी ख़ूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं लगती है. पहाड़ों को काट के बनाया गया रास्ता स्वर्ग की सीढ़ी की तरह लगता है.

 

LIVE TV