जनता कर्फ्यू का असर सुबह से ही दिखने लगा,पुलिस विभाग भी सतर्क
गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जनता कर्फ्यू का असर सुबह से ही साफतौर पर दिखाई दे रहा है। इसको लेकर गोरखपुर की पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। वहीं पुलिस और प्रशासन जनता कर्फ्यू में लोगों से सहयोग करने की अपील भी कर रहे हैं। वहीं, पुलिस विभाग द्वारा भी लोगों को लाउडस्पीकर द्वारा कोरोनावायरस से बचाव ज्यादा समय घर में रहने की अपील की जा रही है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने लोगों से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू में सभी सहयोग करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता और एएनएम को निर्देश दिया गया है- वह घर-घर भ्रमण करें और विदेश से आए लोगों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर सीएमओ कंट्रोल रूम को सूचना दें। खासतौर से बीमार लोगों के बारे में कंट्रोल रूम को सूचना देने के अलावा उन्हें चिकित्साधिकारियों को भी सूचित करना है ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब आशा-एएनएम कोरोना के बारे में जानकारी दें और कोई सूचना मांगें तो उनकी पूरी मदद की जाए।
अमेरिकी टीवी होस्ट पाए गए कोरोना पॉजीटिव, लोगों से की घर में रहने की अपील…
बाहर से आने वालों की हो रही स्क्रीनिंग
सीएमओ ने बताया कि एहतियातन बाहर से गोरखपुर में प्रवेश करने वालों की स्क्रिनिंग शुरू कर दी गई है। सहजनवां में रोड साइड स्क्रीनिंग शुरू की गई है जो पुलिस की मदद से की जा रही है। बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। रेलवे के अनुरोध पर मुंबई से आने वाली ट्रेन में बैठे लोगों की स्क्रीनिंग भी रेलवे स्टेशन पर की जा रही है। शनिवार को हजारों लोगों की रोड साइड व रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई।
जिला स्तर पर तीन एंबुलेंस बनाए गए हैं
मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए प्रचुर मात्रा में मॉस्क, सैनिटाइजर, ग्लब्ज, पीपीई किट, हाईपोक्लोराइड साल्यूशन और ब्लीचिंग पाउडर मौजूद है। जिला स्तर पर तीन एंबुलेंस चिन्हित किए गए हैं, जिनके ईएमटी व पायलट प्रशिक्षित हैं और उनकी सुरक्षा के सभी उपकरण भी उपलब्ध हैं। सीएमओ ने बताया कि एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।
सब्जियाें की कीमत में मामूली उछाल
लोगों ने पहले से ही सब्जी और फल की खरीदारी कर अपने घर की व्यवस्था कर ली है, हालांकि कुछ सब्जियों के दामों में उछाल आया है। आलू 25 से 30 रुपए किलो प्याज 30 से 35 रुपए किलोग्राम बिक रहा हैं।