जनता एक्सप्रेस ट्रेन में हुई हत्या के मामले में आरोपी से तमंचा बरामद

REPORTER- SACHIN TYAGI

बागपत- चलती जनता एक्सप्रेस ट्रेन में 3 साल पहले हुई युवक की हत्या के जीआरपी पुलिस ने बीती 19 नवम्बर को खुलासा कर दिया था और घटना के मुख्य आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जिसमे एक आरोपी कपिल ने भी बीती 19 नवम्बर को न्यायालय में सरेंडर कर दिया था । पुलिस ने अब आरोपी कपिल को 6 घण्टे की रिमांड पर बड़ौत जीआरपी लाया गया था जिससे सघनता से पूछताछ करने पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है और पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें बीती 4 नवंबर 2016 को शाम के समय दिल्ली से सहारनपुर जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन में बड़का रेलवे हाल्ट के नजदीक एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। चलती ट्रेन में हत्या से सनसनी फैल गई । ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई ।

किसी तरह यात्रियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस पूरे प्रकरण में एक यात्री की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी जिसकी पहचान अश्वनी जोकि शामली जनपद के मलाडी गांव का रहने वाला था, के रूप में पहचान हुई थी ।

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने बड़ौत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर शव को उतार लिया था और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी थी।

पुलिस ने किया डबल मर्डर केस का खुलासा, अवैध संबंधों को लेकर पति ने…

आपको बता दे कि पिछले 3 साल से जीआरपी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी और आज जीआरपी मुजफ्फरनगर इंस्पेक्टर ने आरोपी कपिल को 6 घण्टे की रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा बरामद कर लिया है। इस पूरे मामले का खुलासा जीआरपी पुलिस ने पहले ही कर दिया था ।

LIVE TV