जनकपुर बस सेवा शुरू करने में दोनों देशों ने कसी कमर, जानें क्या है पूरी परि…

रिपोर्ट- महेंद्र त्रिपाठी

अयोध्या- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या को मां जानकी सीता की नगरी जनकपुर धाम नेपाल को बस सेवा से जोड़ने की कवायद परवान चढ़ने वाली है। इस बस सेवा के संचालन के लिए दोनों देशों ने बस संचालन की राह में आ रही बाधाओं को लगभग दूर कर लिया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेपाल देश के जनकपुर धाम स्थित मातारानी यातायात समिति और उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बीच अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है।

इस अनुबंध को वैधानिक स्वीकृति के लिए नेपाल सरकार को भेजा गया। अयोध्या जनकपुर बस सेवा का शुभारंभ वर्ष 2018 में 11 मई को नेपाल दौरे पर गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।अयोध्या पहुंचने पर उसी साल 13 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बस की राम नगरी के राम कथा पार्क पर अगवानी की थी।

प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से राम की नगरी अयोध्या और मां सीता की नगरी नेपाल के जनकपुर धाम के बीच अयोध्या जनकपुर बस सेवा के संचालन की घोषणा की गई थी। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के दौरे पर गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के जनकपुर धाम स्थित मां जानकी मंदिर में पूजन अर्चन के बाद 11 मई 2018 को जनकपुर अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

नेपाल के अधिकारियों तथा अन्य के दल को लेकर जनकपुर धाम से अयोध्या के लिए रवाना हुई इस बस के यात्रियों ने प्रदेश के गोरखपुर जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया था। 13 मई को राम नगरी अयोध्या पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क पर अयोध्या जनकपुर बस सेवा की आगवानी की थी। हालाकि इस बस सेवा का व्यवसायिक संचालन जमीन पर नहीं उतर सका।

अयोध्या को जनकपुर से सीधे बस सेवा से जोड़ने की कवायद के तहत प्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारी नेपाल सरकार के संपर्क में रहे और बस सेवा के संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कई राउंड वार्ता के बाद अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर का निर्णय लिया गया। इसी कवायद के तहत बस सेवा के संचालन के लिए नेपाल के जनकपुर धाम स्थित माता रानी यातायात समिति को चुना गया और इस समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के निदेशक डॉ राजशेखर की मौजूदगी में अयोध्या परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्रनाथ यादव ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया।

राज्य परिवहन निगम ने बस सेवा के संचालन के लिए समय सारणी और किराया भी तय कर लिया है। अयोध्या जनकपुर बस सेवा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एसी जनरथ बस सेवा चलाई जाएगी। जो सुबह 7:00 बजे लखनऊ के आलमबाग अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से रवाना होकर अयोध्या,गोरखपुर,कुशीनगर,बिहार के सीतामढ़ी होते हुए अगले दिन सुबह 10:00 बजे नेपाल के जनकपुर धाम पहुंचेगी और नेपाल से चलने वाली बस जनकपुर फिर सुबह 8:30 बजे रवाना होकर वापस इसी रास्ते लखनऊ आएगी। इसका किराया प्रति यात्री 1350 रुपये तय किया गया है।

शाहीन बाग बना उत्तराखंड का मंगलौंर, सीएए को लेकर जमकर प्रदर्शन

इस बाबत अयोध्या के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र रात यादव ने बताया कि अयोध्या जनकपुर बस सेवा संचालन के लिए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हो चुका है अनुबंध को स्वीकृत के लिए नेपाल सरकार को भेजा गया है।

LIVE TV