‘जब हैरी मेट सेजल’ का तीसरा गाना लॉन्च
मुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया गाना लॉन्च हुआ है। यह फिल्म जब हैरी मेट सेजल का तीसरा गाना है। फिल्म का तीसरा गाना ‘सफर’ काफी अच्छा है।
यह गाना दर्शकों के सामने बड़े ही दिलचस्प तरीके से सामने आया है। गाने को सोशल मीडिया पर रेड चिलीज एंटरटेंमेंट और शाहरुख के ऑफिशियल अकाउंट पर लॉन्च किया गया है।
नए गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। फिल्म का तीसरा गाना शाहरुख और अनुष्का शर्मा का फेवरेट है। दोनों ने सोशल मीडिया पर इस गाने को अपना फेवरेट बताते हुए शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: रणवीर की ‘मस्तानी’ हुई दीवानी, फिरंगी के साथ लड़ा रहीं इश्क
गाने की वीडियो के जरिए इसकी मेकिंग भी सामने आई है। इसमें देखने को मिला है कि किस तरह शाहरुख, इम्तियाज अली, प्रीतम चक्रबर्ती और इरशाद कामिल ने गाने पर मेहनत की है।
गाने की वीडियो में बिहाइंड द सीन में शाहरुख, इरशाद, प्रीतम और इम्तियाज दिखे हैं। वहीं शाहरुख और अनुष्का की फिल्म की झलकियां भी दिखी हैं।
वीडियो में दिखा है कि गाने के बोल को लेकर काफी जद्दोजहद हुई है। पहले गाने के बोल ‘शाहर का ही हूं मैं’ रखे गए थे। बाद में ‘शहर’ को बदलकर ‘सफर’ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कटरीना ने तानाशाह के साथ बिताए पल, भरोसा न आए तो तस्वीर देख लो
अबतक फिल्म के दो गाने लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म के दोनों गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म का दूसरा गाना ‘बीच बीच में’ क्लब सॉन्ग है। दूसरे गाने को शाहरुख और अनुष्का ने मुंबई के ‘तमाशा क्लब’ में लॉन्च किया गया था।
वहीं फिल्म के पहले गाने ‘राधा’ की सफलता देखते हुए इसका रिमिक्स वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। गानों के अलावा अबतक फिल्म के कई पोस्टर भी लॉन्च किए गए हैं।
हाल ही में फिल्म जब हैरी मेट सेजल का हिंदी में पोस्टर लॉन्च किया गया है। इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 4 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
.@ipritamofficial @irshad_kamil Imtiaz wouldn’t let me sing our fav song #Safar. @raiisonai did & yeah it’s better.https://t.co/18i6p5cvW7
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2017