हरिद्वार के जंगल में मंगल, महिलाओं को मिला पुराने नोटों का खज़ाना

जंगलहरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद गांव के जंगल में लकड़ियां लेने गई महिलाओं को लाखों रुपये के हजार और पांच सौ के नोट मिले हैं। नोटों के बंटवारे को लेकर विवाद होने पर पुलिस तक यह सूचना पहुंची। महिलाओं से पुलिस ने 4.58 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी रकम किसने जंगल में छुपायी, उसकी जांच की जा रही है।

सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद की 11 महिलाएं लकड़ी लेने पास के जंगल में गई थीं। महिलाओं को यहां हजार और पांच सौ के पुराने नोटों से भरा बैग मिला। बताया जा रहा है महिलाओं के साथ एक युवक भी था। इन लोगों के बीच रुपयों के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया।

सिडकुल थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि फोन पर करीब 25 लाख के पुराने नोट मिलने की सूचना मिली थी। महिलाओं से देर शाम तक 4.58 रुपये बरामद कर लिए गए थे। पुलिस ने कहा है कि अब तक बरामद रकम में 181 नोट हजार व 555 नोट 500के हैं। महिलाओं के बार-बार बयान बदलने से पुलिस देर शाम तक नोटों की कुल संख्या की स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई। पुलिस ने आयकर विभाग को भी मामले की सूचना दे दी है। इतनी बड़ी संख्या में नोट मिलने की सूचना से सिडकुल थाने में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। नोट असली हैं या नकली, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

किसकी है रकम

रोशनाबाद के जंगल में मिली रकम प्रथमदृष्टया कालाधान होने की ओर इशारा कर रही है। चर्चा है कि जंगल से 75 लाख रुपये बरामद हुए थे। रकम बरामद होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर हरिद्वार में वह कालाधन कुबेर कौन है, जो जंगल में इतनी बड़ी रकम छोड़ आया? केंद्र सरकार की ओर से बड़े नोट बंद किये जाने के बाद बड़ी मात्र में कालाधन बाहर आने की उम्मीद थी। इस बात की भी आशंका थी कि पकड़े जाने के डर से लोग कालाधन नष्ट कर सकते हैं। हरिद्वार के जंगल में मिले पुराने नोट यहां भी कालाधन कुबेर होने की ओर संकेत कर रहे हैं। पुलिस को भी मामले का घंटों बाद पता तब चला, जब नोटों को आपस में बांटा जा रहा था। ऐसे में जंगल में मिले नोटों की सही संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। चर्चा है कि करीब 75 लाख रुपये जंगल में फेंके गए थे।

पल-पल बदले पुलिस के बयान

इस मामले में पुलिस के बयान पल-पल बदलते रहे। शुरुआत में पुलिस ने कोई पैसा नहीं मिलने की बात कही। लेकिन एक घंटे के बाद पुलिस ने एक लाख रुपये मिलने की बात कही। दो घंटे बाद आंकड़ा दो लाख तक पहुंच गया। कभी पुलिस महिलाओं के जंगल में लकड़ियां बीनने की बात कह रही थी तो कभी बेर तोड़ने जाने की बात कहती रही। पुलिस ने करीब चार घंटे बाद करीब साढ़े चार लाख रुपये बरामद होने की बात स्वीकार की। इसमें 181 नोट एक हजार के और 555 नोट 500 के बताए गए।

आपसी झगड़े ने किया भंडाफोड़

लाखों रुपये का भंडाफोड़ सिर्फ आपसी झगड़े की वजह से हुआ। पैसे मिलने के बाद महिलाओं ने आपस में रुपये बांटने की योजना बनाई थी। पुलिस की माने तो महिलाओं ने पहले तो पुलिस को 40 हजार रुपये निकाल के पकड़ा दिए। और रुपये होने से मना कर दिया। पुलिस ने दोबारा पूछताछ शुरू की तो उन्होंने 15 हजार रुपये और दे दिए। इस तरह से पुलिस देरशाम तक करीब साढ़े चार लाख रुपये बरामद कर चुकी थी।

किशोरी ने बिगाड़ी बात

पूरे मामले को लेकर पुलिस देररात तक असमंजस में रही। महिलाओं के साथ गई किशोरी ने पुलिस को बताया कि महिलाओं के पास 500 और एक हजार रुपये की करीब 50-50 गड्डियां थीं। यह सुनकर पुलिस सकते में आ गई। पुलिस किशोरी को पूछताछ के लिए अकेले कमरे में ले गई। इसके बाद पुलिस को इस बारे में पता चल पया है।

LIVE TV