छोटे से प्लाट को लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन और गन्ना विभाग के अधिकारियों के बीच जमकर हंगामा

रिपोर्ट : नीरज सिंघल

सहारनपुरः 300 वर्ग गज जमीन को लेकर आज उस समय हंगामा हो गया जब डॉक्टर्स(IMA) और गन्ना विभाग के सभी कर्मचारी आमने सामने आ गए अगर गन्ना विभाग के अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि इस प्लाट पर ताला लगा हुआ था जो इन में से ही किसी व्यक्ति ने ताला तोड़कर इस प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश की ।

बता दें कि पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के गन्ना विभाग के बराबर में एक प्लॉट का है जिसमें काफी समय से गन्ना विभाग का कब्जा है गन्ना विभाग के अधिकारी मोहन दत्त त्रिपाठी का कहना है कि पिछले 2 सालों से मैं यहां पर जिला गन्ना अधिकारी के पद पर हूं और प्रमोशन से पहले भी मैं यहीं पर था तब से तो यह जमीन हमारी है और हमारा ही यहां पर कब्जा है 2012 से तो में यह जमीन गन्ना विभाग की देख रहा हूं।

हालांकि 2 वर्ष पहले यहां के जिलाधिकारी पीके पांडे जी ने एक आदेश किए थे कि यह जमीन आई एम ए को दी जाएगी लेकिन उसके बाद हम लोगों ने यह मामला सिविल जज के यहां पर डाल दिया था और जब तक उनका फैसला नहीं आएगा तब तक यह जमीन हम डॉक्टर्स को क्यों दे देंगे।

वही आईएमए की तरफ से डॉ मोहन पांडे का कहना था कि सरकार द्वारा 1000 गज जमीन हमें जमीन दी गई थी जिसमें से 600 गज में हम पहले ही अपना आईएमए भवन बना चुके हैं उसके बाद 300 गज का यह टुकड़ा जिस पर यह लोग यहां खड़े हैं डीएम द्वारा यह आदेश दे दिए गए हैं कि यह जमीन आईएमए की है और आप जाकर इस पर अपना कब्जा ले सकते हैं।

आजम खान को डीजे 6 कोर्ट से मिली बड़ी राहत! खारिज हुए ये मुकदमें

उन्होंने यह भी बताया कि इस जगह पर एक ब्लड बैंक बनाया जाएगा जिसका प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी गन्ना विभाग यह जमीन हमें देने को तैयार नहीं है और इसी विवाद को लेकर आज अधिकारीगण तहसीलदार और एसडीएम सदर यहां पर पहुंचे और इस मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन गन्ना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हमें इस जमीन का कब्जा नहीं दे रहे हैं।

LIVE TV