
मुंबई। बड़े पर्दे पर फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ने बाकी फिल्मों के बड़े-बड़े रिकार्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे। रिकॉर्ड तोड़ने का ये सिलसिला अभी तक जारी है। फिल्म रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है फिर भी सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी भीड़ लगी हुई है। इस सफलता देखते हुए फिल्म के निर्माता ने फैंस को एक सरप्राइज दे दिया है। उन्होंने छोटे पर्दे पर बाहुबली को जल्द दिखाने का फैसला लिया है।
बाहुबली के फैंस के लिए खुशी की खबर है। अब घर बैठे अपने टीवी सेट में बाहुबली को देख सकेंगे। फिल्म निर्माता शोबू यरलगड्डा ने बाहुबली को लोगों के घरों तक पहुंचाने को सोचा है। बजट में बनी बाहुबली के दोनों पार्ट में शोबू ने पैसे लगाने के बाद इसे छोटे पर्दे पर उतारने का फैसला लिया है।
फिल्म के दोनेां पार्ट बनाने के लिए पहले शोबू से 120 करोड़ का बजट सोचा था। लेकिन बजट बढ़कर 450 करोड़ होगया था। ले पार्ट की रिलीज से पहले उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतने रिकॉर्ड बनाएगी । अब वह छोटे पर वह बाहुबली से जुड़ी कहानियों को दिखाने वाले हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की तरह दर्शक इसे भी काफी पसंद करेंगे। फिल्म की तरह इसकी टीवी सिरीज को भी निर्माता भव्य पैमाने पर बनाना चाहते हैं।
खबरों के मुताबिक टीवी सिरीज की शूटिंग अगले पांच महीनों में शुरू होने वाली है। सिरीज के लिए स्टारकास्ट अभी तक तय नहीं है। वह इसे अगले साल 2018 तक प्रसारित करने के लिए सोच रहे हैं। हालांकि टीवी सिरीज बनाने पर अभी वह विचार कर रहे हैं। फिलहाल कोई काम शुरू नहीं हुआ है।