छोटे पर्दे की इस अभिनेत्री ने बॉडी शेमिंग पर जताया गुस्सा, लिख डाला एक लंबा पोस्ट

हमने कई बार देखा और सुना है कि लोग एकदूसरे की बॉडी को लेकर कमेंट्स करते हैं. चाहे वो इंसान बहुत ज्यादा मोटा हो या पतला. या किसी अंग को लेकर भी कई बार लोग कुछ न कुछ बोलते हैं. उन बातों को बॉडी शेमिंग कहते हैं जिसका आजकल ज्यादातर लोग शिकार हो रहे हैं. इससे न केवल उस व्यक्ति का आत्म-विश्वास कम होता है बल्कि उसका खुद पर से भरोसा गिर जाता है. इसी बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं  छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और अभिनेता करन मेहरा की पत्नी निशा रावल. उन्होंने खुद इस बता का खुलासा किया है.

लोग हमेशा उनके पेट को देखते हैं और फिर पूछते हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं। इस बात को लेकर अब निशा रावल ने गुस्सा जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बड़ा सा पोस्ट लिखकर उनकी बेली पर टिप्पणी करने वालों पर गुस्सा जाहिर किया है।

 

https://www.instagram.com/p/B_4ylhRH4nr/?utm_source=ig_embed

 

 

निशा रावल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। इस तस्वीर में वह अपना पेट दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए निशा रावल ने बड़ा सा पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘शादी के बाद बॉडी शेमिंग पर यह मेरी तीसरी पोस्ट है। यह तस्वीर कल ही क्लिक की गई हैं और हां मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं और हां…ये मेरा पेट है। बेली शेमिंग हमारे कलंकित समाज में मौजूद कई प्रकार की शेमिंग में से एक है।’

 

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मेरी हमेशा से ही टम्मी (Tummy) रही है। मेरी सेहत के हिसाब से यह कभी बड़ा हो जाता है तो कभी छोटा, लेकिन ये कभी गया नहीं। मैंने हमेशा से इस पर काम किया और जिम में घंटो बिताए। शादी के बाद तो लोगों की निगाहें अक्सर मेरे पेट पर जाने लगी। रेड कारपेट हो या फिर लिफ्ट या फिर कोई इंटरव्यू अक्सर लोग पूछते हैं कि क्या मैं प्रेग्नेंट हूं? उस समय मैं सोचती थी कि मैं इस सवाल का जवाब दूं भी या नहीं ? या फिर मैं अपनी बेली पर काम करूं।’

Birthday 2020: एक समय था जब विजय देवरकोंडा का अकाउंट हो गया था सील, आज है करोंड़ो का बंगला

निशा रावल पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘देखिए इससे क्या होता है कि पीड़ित अपने ऊपर और शर्मिंदा होने लगता है। जाने-अनजाने में हमने भी कई बार लोगों को शर्मिंदा किया है क्योंकि हमारे कल्चर में ऐसी चीजें पूछे जाना सामान्य माना जाता है। अरे इतना सारा वजन क्यों?, क्या तुम कुछ खाते नहीं हो?, आपको तो खूब खाना चाहिए। आपको डाइटिंग शुरू कर देनी चाहिए…यह सभी इसी लिस्ट में आता है और यह लिस्ट काफी लंबी है’।

 

अपने पोस्ट को खत्म करते हुए निशा रावल ने लिखा, ‘बच्चा होने के बाद बहुत सी महिलाओं की बेली पहले जैसी नहीं रहती हैं, इस पर स्ट्रेच मार्क पड़ जाते है, हम बिकिनी नहीं पहन सकते हैं और अचानक से ही हम अपनी बॉडी को लेकर काफी असहज महसूस करने लगते हैं। बच्चे के जन्म के बाद ऐसे शरीर का स्वीकारना आसान बात नहीं होती है। कुछ स्ट्रेच मार्क और बेली आपकी आत्मा को बदल नहीं सकती। इसलिए खुद से प्यार करना सीखो’। सोशल मीडिया पर निशा रावल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

 

LIVE TV