छात्रा की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार

रागिनीबलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा रागिनी की चाकू गोद कर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। फरार तीन अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बजहां गांव निवासी छात्रा रागिनी दुबे (17) की मंगलवार सुबह उस वक्त आरोपियों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी, जब वह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी।

योगी सरकार चलाएगी साक्षरता अभियान

इस मामले में रागिनी के पिता की तहरीर पर बांसडीह रोड पुलिस ने बजहां ग्राम प्रधान कृपाशंकर तिवारी, प्रधान के बेटे व मुख्य आरोपी प्रिंस तिवारी उर्फ आदित्य तिवारी, भतीजे सोनू, नीरज तिवारी व राजू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे।

‘शिया वक्फ बोर्ड के हलफनामे की कोई कानूनी व शरई हैसियत नहीं’

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सुजाता सिंह ने स्वाट टीम को भी लगा दिया। प्रधान का परिवार वारदात के बाद ही फरार हो गया था, लेकिन थानाध्यक्ष व स्वाट टीम ने मुख्य अभियुक्त प्रिंस उर्फ आदित्य तिवारी को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके एक अन्य साथी राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया। शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

LIVE TV