छात्रावास खाली कराए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान देर रात हुई 12 छात्रों गिरफ्तारी

रिपोर्ट: SYED RAZA /PRAYAGRAJ

पूरब क़ा आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्विद्यालय में इन दिनों छात्रों के लिए सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। 17 मई को विश्विद्यालय प्रशासन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर छात्रसंघ को ख़त्म कर छात्र परिषद व्यवस्था लागू करने क़ा फ़ैसला लिया है तो वहीं छात्रावासों में रह रहे अवैध रुप से छात्रों पर भी विश्विद्यालय प्रशासन की सख़्ती लगातार देखने को मिल रही है।

छात्र गिरफ्तार

मामला देर रात क़ा है बता दें दो दिन पहले वुमेन्स हॉस्टल की छात्राओं को जिनका शैक्षिक सत्र 17 मई तक ख़त्म हो गया है उनसे विश्विद्यालय प्रशासन ने छात्रावास के कमरों को दो दिनों के अंदर खाली करने के लिए नोटिस ज़ारी कर दिया है।

जिसके बाद से विश्विद्यालय और उसके छात्रावासों क़ा माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। देर रात छात्रसंघ अध्यक्ष के उदय प्रकाश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने हॉस्टल के बाहर छात्रावास को खाली करने के लिए दिए गये समय अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। जिसके बाद विश्विद्यालय और उसके आसपास क़ा माहौल तनावपूर्ण हो गया।

थोड़ी देर में ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी बुला लिया गया बवाल और धरना छात्रों क़ा बढ़ता उससे पहले ही छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव समेत एक दर्ज़न छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कैण्ट में थाने में बैठा लिया।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गाड़ी पलटी, दो की मौत, चार घायल

हिरासत में लिए गये छात्रों क़ा कहना है की हम लोग विश्विद्यालय प्रशासन के छात्रावास को खाली करने के फैसले के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें हम लोगों की मांग थी की छात्रावास को खाली करने के लिए दी गई समयावधि को बढ़ाया जाए।

प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ भीषण गर्मी में अचानक छात्रावास को छोड़कर छात्र कहां जाये। लेकिन प्रशासन ने इन मांगो को अनसुना कर हम सभी को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया गया है।

LIVE TV