आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गाड़ी पलटी, दो की मौत, चार घायल

Report :-Saurabh/Firozabad

थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ  एक्सप्रेस वे पर कानपुर के किदवई नगर के बैट्री के कारोबारी के गाड़ी पलट गयी.

जिसमें  दो लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गए। सभी केदारनाथ धाम की यात्रा कर कानपुर वापस घर जा रहे थे.

कार पलटने से मौत
गाड़ी को गौरव गुप्ता चला रहे थे कि तभी सुबह चार बजे उनको नींद आ गई.

नसीरपुर के 54 किलोमीटर पर उनकी स्कोर्पियो गाड़ी तेज़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

बुलंदशहर ज़िला जेल में बंदी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, जेल प्रशासन में हड़कंप

गौरव के पिता छेदालाल 70 वर्षिय उनकी पुत्र वधू जया गुप्ता 37 वर्षिय की मौके पर ही मौत हो गयी.

LIVE TV