छत्तीसगढ़ में जल सत्याग्रह को लेकर शुरू हुआ अभियान, कई और मुद्दों पर भी की गई चर्चा

रिपोर्ट- विजय पचौरी।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर की प्राणदायनी इंद्रावती नदी को बचाने के लिए राज्य स्थापना दिवस के पहले दिन शुक्रवार को स्थानीय लोगो ने बस्तर की प्राणदायनी इंद्रावती नदी को बचाने के लिए शुरू की गई इंद्रावती जनजागरण अभियान ने आज सुबह गांधीगिरी तरीके से सुबह 7 से 9 बजे तक सांकेतिक ध्यानाकर्षण सत्याग्रह किया।

छत्तीसगढ़

इस जल सत्याग्रह के माध्यम से मंच के लोगों ने इंद्रावती नदी को बचाने के लिए सरकार को जगाने का प्रयास किया। जल सत्याग्रह को लेकर इंद्रावती बचाओ आंदोलन के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी ने बताया कि आज से मंच के लोगों द्वारा तीसरे चरण के आंदोलन की शुरुआत की गई।

मंच के सदस्यों ने कहा कि इस सत्याग्रह के माध्यम से शासन का ध्यानाकर्षण करना है की प्राधिकरण गठन की घोषणा के बाद अब तक जमीनी स्तर में नदी को बचाने कोई काम शुरू नही किया गया है। घोषणा किये 6 महीने बीत जाने के बाद भी न ही किसी अधिकारी की नियुक्ति की गई है और न ही प्राधिकरण का गठन किया गया है। सरकार का इस ओर ध्यानआकर्षण करने के उद्देश्य से आज इंद्रावती नदी तट पर सत्याग्रह किया गया।

हैलोवीन की रात हुई नॉर्थ कैलिफोर्निया में गोलाबारी , 4 लोगो की हुई मौत…

अब लगातार इंद्रावती को बचाने के लिए अलग अलग तरीके से सांकेतिक धरना आंदोलन पर सत्याग्रह किया जाएगा।सदस्यों ने कहा कि हालांकि शुरुआती आंदोलन में प्रदेश में बने नए सरकार ने तत्परता दिखाते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन करने की घोषणा तो की लेकिन इस पर अब तक किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है।  प्रदेश सरकार तक यह संदेश जा सके कि इंद्रावती नदी को बचाने जल्द ही कोई निर्णय लिया जा सके।

 

 

 

LIVE TV