छत्तीसगढ़: बीजापुर में CRPF और कोबरा जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, इतने ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित छह नक्सली मारे गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुठभेड़ बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ बीजापुर जिले के चिकुरबत्ती-पुसबका के पास वन क्षेत्र में हुई। इसमें कहा गया कि ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ 229 और कोबरा की टीमें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के कर्मी ऑपरेशन में शामिल थे। उन्होंने कहा, “गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए।”

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।

LIVE TV