आज से शुरू हो जाएगी छठे चुनाव की जंग, कई नेता होंगे शामिल

छह मई को पांचवें चरण का चुनाव खत्म होने के बाद सभी दलों के स्टार प्रचारकों का रुख पूर्वांचल की ओर हो जाएगा। छठवें फेज में जौनपुर, मछली शहर, आजमगढ़, लालगंज एवं भदोही संसदीय सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है। इसी के लिए पीएम मोदी आज भदोही में जनसभा कर इसकी शुरुआत करने वाले हैं। पढ़ें आगे की स्लाइड्स में…

इसी क्रम में नौ मई को पीएम की जनसभा जौनपुर के कुद्दूपुर और आजमगढ़ के मंदुरी हवाई पट्टी के पास प्रस्तावित है। इसी दिन कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी महाराजगंज क्षेत्र के भटपुरा में सभा करेंगी। सात मई को अखिलेश और मायावती की संयुक्त रैली जौनपुर और आठ मई को आजमगढ़ में होनी है।

इस क्रम में जौनपुर में भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पांच मई को मछलीशहर क्षेत्र के थानागद्दी स्थित कृषक इंटर कॉलेज में सभा करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान जौनपुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभाएं करेंगे। हिंदूवादी नेता मेरठ के संगीत सोम मल्हनी क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

पांचवे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए बाँदा में पुलिस का फ्लैग मार्च

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सात मई को मछलीशहर क्षेत्र के इटाए में सभा करेंगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी नौ मई को महराजगंज के राघव प्रसाद बीएनएस हायर सेकेंड्री स्कूल भटपुरा में एक बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।

इसके पूर्व सात मई को बसपा मुखिया मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कैंपस में सुबह 10 बजे जनसभा करेंगे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव छह मई को कलेक्ट्रेट से सिकरारा तक रोड शो करेंगे। लालाबाजार में उनकी सभा होनी है।

यमुना नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद

इसी तरह आजमगढ़ में आठ मई को जनपद के रानी की सराय में बसपा और सपा सुप्रीमो की संयुक्त रैली प्रस्तावित है। इसी के एक दिन बाद 9 मई को प्रधानमंत्री की रैली मंदूरी हवाई पट्टी के पास आयोजित की गई है। इसके अलावा भाजपा की ओर से प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, सपा मुखिया के कुनबे के अक्षय प्रताप यादव, धर्मेंद्र यादव यहीं कैंप कर जनसंपर्क कर रहे हैं। शनिवार को पूर्व मंत्री अहमद हसन भी जिले में ही थे।

 

LIVE TV