बदमाशों ने डाकघर के चौकीदार की हत्या कर लूटे 6.50 लाख रुपये

चौकीदार की हत्याबुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र के जेवर अड्डा चौराहे के पास स्थित प्रधान डाकघर में बुधवार देर रात बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर 6.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

मामले में कप्तान ने चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहे के निकट स्थित प्रधान डाकघर में शाहपुर गांव निवासी देवीशरण चौकीदार था। बुधवार रात बदमाशों ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और शटर काटकर अंदर घुस गए, जिसके बाद बदमाशों ने अलमारी को गैस कटर से काटा और उसमें रखे साढ़े छह लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

गुरुवार सुबह जब डाकघर कर्मी व अधिकारी कार्यालय आए तो घटना का पता लगा और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक देवीशरन एक वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत हुआ था, जिसे संविदा पर नौकरी पर रखा गया था। पुलिस अधिकारियों ने चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

उधर, डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए, जो खुद डाकघर अधिकारी शार्ट सर्किट के डर से बंद कर जाते हैं। पुलिस को मौके से शराब की खाली बोतल और दो ग्लास भी मिली है।

इस मामले में लापरवाही सामने आने पर एसएसपी मुनिराज जी. ने चौकी इंचार्ज व फैंटम के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दा ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

LIVE TV