चैम्पियंस लीग के लिए टीम बना रहे हैं मलागा के अध्यक्ष

चैम्पियंस लीगमलागा (स्पेन): स्पेन के फुटबाल क्लब मलाग के अध्यक्ष शेख अबदुल्लाह अल थानी का कहना है कि वह एक ऐसी टीम बना रहे हैं जिसमें यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग में क्वालीफाई करने की काबिलियत हो।

अल थानी ने क्लब की आधिकारिक मीडिया को गुरुवार को बताया है कि उनका लक्ष्य क्लब द्वारा 2012-13 में हासिल किए गए स्तर की बराबरी करना है। इस सत्र में मलाग चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन बोरुसिया डॉर्टमंड से हार कर बाहर हो गई थी।

उन्होंने कहा कि वह शुरुआत से टीम बना रहे हैं जैसा उन्होंने 2010 में जब क्लब खरीदा था तब किया था। अभी हाल ही में उनको काफी ज्यादा कीमत में क्लब को बेचने के प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने रक्षात्मक जवाब दिया और कहा कि मलाग बेचने के लिए नहीं है।

LIVE TV