चेहरे के अलावा अब जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं पैरों की सुंदरता…

 

पैरों को भी सुंदर दिखने का हक़ होता है. इसके लिए आप बहुत से तरीके अपनाते हैं. लेकिन कई लड़कियां ऐसी होती है जिन्हें अपने पेरों का ख्याल नहीं होता. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपने पैरों को सुंदर बना सकती हैं. आपके पांव स्वस्थ और आकर्षक लगें, इसके लिए थोडा ध्यान देने की आवश्यकता है. आइये जानिए और अपनाएं ये टिप्स.

beauty tips

1 पैरों की उंगलियों पर लगी नेलपाॅलिश को हटाएं. नेल पेंट हमेशा नेलपाॅलिश रिमूवर से साफ करें.

कैसे राजमा खाने से पूरा होता है पोषक स्तर, दिल को बनाएगा मज़बूत…

2 अपने नाखूनों को मनचाहा आकार देकर सुंदर बनाएं.

3 स्क्रबर से एडियों के आस पास, पैरों के नीचे व अंगूठेे के आस-पास अच्छी तरह रगडें ताकि मृृत त्वचा हट जाए और एडियां नर्म हो जाएं.

4 पैडिक्योर से पांव रिलेक्स तो होते ही हैं,त्वचा भी नर्म व मुलायम बनती है और पैर निरोग भी बन जाते हैं, जिससे आप भविष्य में मंहगे ईलाज से बचते हैं.

5 नंगे पांव ना चलें. वैसे घास, रेत, मार्बल्स और टाइल फ्लोरिंग पर थोडे समय नंगे पांव चलने से पैरों के नीचे का रक्त प्रवाह बढता है. पर अधिक समय तक नंगे पांव ना रहें.

6 पैरों में आरामदायक चप्पल व जूते एडी के भाग पर पहनें.

7 चप्पल, सैंडिल, जूते वहीं पहनें जिनकी पंजों पर से ग्रिप ठीक हो.

8 लंबे समय तक खडे होकर काम ना करें.

9 नियमित रूप से घर पर पैडिक्योर किया जाए तो पैर स्वस्थ बने रहेंगे. यदि घर पर आप नियमित रूप से ना कर पायें तो पास के ब्यूटी पार्लर में जाकर पैडिक्योर करवाते रहना चाहिए. इससे थकान भी दूर रहेगी और पैर स्वस्थ भी रहेेंगे.

10 जब भी स्पा जाएं तो पैडिक्योर और मसाज करवाना ना भूलें.

LIVE TV