IPL 2021: धोनी ने किया इस खिलाड़ी का गुणगान, चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में लिया नाम

बीते दिन शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट कोहली की रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंद कर पॉइंट्स टैली में टॉप पर पहुँच गया।
बता दें की इस जीत में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की अहम भूमिका रही, ब्रावो ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
मैच समाप्ती के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने ब्रावो की जमकर गुणगान किया। अब भाई बोला है तो लड़ने झगड़ने का हक तो बनता है। लिहाजा धोनी ने उस वजह का भी खुलासा किया, जिसे लेकर उनके और भाई के बीच थोड़ी ठन जाती है।

ब्रावो मेरा भाई- धोनी
धोनी ने ब्रावो को लेकर कहा, ” हमारे लिए अच्छी बात ये है कि वो फिट हैं. और अपने प्लान को सही अमल में ला रहे हैं. मैं उन्हें अपना भाई कहता हूं. हमारे बीच अक्सर उनके स्लोअर बॉल फेंकने को लेकर झगड़ा होता है. लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि अब सब जानते हैं कि वो धीमी गति की गेंद डालते हैं. इसलिए मैं उनसे एक ओवर में 6 अलग गेंदें डालने को कहता हूं. जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है.”

मैन ऑफ द मैच ब्रावो ने कहा- ‘मैं बस चीजों को सरल रखने और प्रतिस्पर्धी होने का प्रयास करता हूं। आईपीएल दुनिया का सबसे मुश्किल टूर्नामेंट है।  कुछ दिन यह मेरे लिए काम करता है, कुछ दिन यह नहीं करता है। लेकिन इस खेल के लिए मुझमें जो गर्व और प्यार है, वह मुझे आगे बढ़ाता है। आरसीबी एक बड़ी टीम है और विराट बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण विकेट था। मैं इसे सरल रखना चाहता था। यॉर्कर, धीमी गेंदें… बस अपने बेसिक्स पर टिका रहा।’ 

LIVE TV