चूल्हे से बीड़ी जलाने पर बेटे ने की पिता की हत्या ! देखें पूरा मामला…

रिपोर्ट – सुधीर ताम्रकर

मध्यप्रदेश : लामता थाना क्षेत्र के ग्राम अमोली में एक कलयुगी बेटे ने अपने वृद्ध पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने चूल्हे से बीड़ी जलाने की कोशिश की |

लामता थाने की एएसआई सोनाली ढोक ने बताया कि ग्राम अमोली में रात तकरीबन 10 बजे अमरलाल भलावी ने अपने वृद्ध पिता की लकड़ी से बेदम पिटाई कर दी |

जिससे उसके सिर और हाथ, पैर में चोटें आने से उसकी मौत हो गई | मृतक के परिवार वालों के मुताबिक मृतक चूल्हे से बीड़ी जला रहा था |

 

श्रीनगर-लेह राजमार्ग आवश्यक मरम्मत के लिए आज रहेगा बंद, 28 जुलाई को हो सकता है शुरू !

 

जिस बात पर बाप-बेटे में कहासुनी हो गई तब आरोपी अमरलाल ने लकड़ी से पिता पर दनादन वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई | पुलिस ने आरोपी अमरलाल भलावी को गिरफ्तार कर लिया है |

 

LIVE TV