चुनाव ख़त्म होते ही तेल के दाम दोबारा छू रहे हैं आसमान, यहाँ पर 100 के पार पहुंचा पेट्रोल

वीकेंड पर शांति बनाए रखने के बाद आज सोमवार यानी 10 मई, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रिटेल फ्यूल के प्राइस में बढ़ोतरी की। पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, लेकिन आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हो गया है। शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 1.19 रुपए महंगा हो गया है, वहीं डीजल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है। विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से दाम स्थिर हो गए थे। अप्रैल में 4 बार कीमतें घटी भी थीं, लेकिन चुनावों के नतीजे आते ही अबतक पांच बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।

अब तक देश में मध्य प्रदेश और राजस्थान के ही एक-एक जिले में पेट्रोल 100 के पार पहुंचा था, लेकिन सोमवार की बढ़ोतरी के बाद अब महाराष्ट्र भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। महाराष्ट्र के परभनी में सोमवार को पेट्रोल 100.20 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में आज पेट्रोल की कीमत 102.12 रुपए प्रति लीटर है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102.42 रुपए प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है। ऐसा इस साल में दूसरी बार है कि किसी इलाके में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा है।

LIVE TV