चुनाव हुआ समाप्त , आज हो फैसला ब्रिटेन के अगले पीएम का…

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए दौड़ अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। वहीं सोमवार शाम मतदान समाप्त हो गया। मंगलवार को इस बात का फैसला हो जाएगा कि टेरीजा  के बाद प्रधानमंत्री पद की कुर्सी कौन संभालेगा।

 

 

बतादे की इस दौड़ में अब तक सबसे आगे पूर्व विदेश बोरिस जॉनसन चल रहे हैं। लेकिन मौजूदा विदेश मंत्री जेरेमी हंट से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। कंजर्वेटिव पार्टी के 1 लाख 60 हजार सदस्यों ने जॉनसन और हंट के बीच प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए वोट दिया है।

मोर्निंग LIVE: कनार्टक में विश्वास मत पर चर्चा के बीच शक्ति प्रशिक्षण को लेकर चल रहा सियासी ड्रामा

डाले गए वोटों को सोमवार को लंदन में कंजर्वेटिव पार्टी के मुख्यालय में भेजा जाएगा। किसी भी अंतिम शेष वोटों को हाथ या कूरियर से पहुंचाना होगा। कंजर्वेटिव होम वेबसाइट द्वारा शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किए गए 1,199 सदस्यों के एक ऑनलाइन पोल ने 73 प्रतिशत ने जॉनसन को पीएम पद के लिए चुना है। लेकिन जॉनसन ने 31 अक्तूबर को ब्रिटेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर करने का फैसला किया है।

दरअसल टेरीजा मे कुछ दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगी क्योंकि अभी उन्हें बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में अपना अंतिम प्रधानमंत्री प्रश्न सत्र को संबोधित करना है। इसके बाद वह बकिंघम पैलेस जाएंगी जहां वह आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को सौंपेंगी। जहां इस बीच ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा कि यदि जॉनसन प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वह जॉनसन की ब्रेग्जिट रणनीति से कभी सहमत नहीं हो सकते।

 

 

LIVE TV