चुनाव लडूंगा तो केवल गाजीपुर से नहीं तो नहीं लडूंगाः मनोज सिन्हा

रिपोर्ट- काशीनाथ शुक्ला

वाराणासी। 2019 लोकसभा का चुनाव अप्रैल मई के महीने में होना है।आजादी के बाद से 2014 से 2019 का 5 वर्ष का शासनकाल में देश की अर्थ व्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी। ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ।

मनोज सिंहा

पार्टी की विचारधारा और परफॉरमेंस देखा जाय तो हमारा मुकाबला करने वाला कोई नही है गठबंधन से मोदी जी का विकल्प खोजा जा रहा है।ये बातें एक पत्रकार वार्ता में रेल राज्य मंत्री और संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कही।

मनोज सिन्हा ने कहा कि 5 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में छठी अर्थव्यवस्था हम बने हैं और आगे इंग्लैंड को पीछे छोड़ हम 5 वीं अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। 129 योजनाएं हमारी सरकार ने शुरू की। देश मे नइ प्रकार की अपेक्षाएं बढ़ी है क्योंकि इस सरकार से लोगों में उम्मीद बढ़ी है।

124वां संशोधन करके इतिहास रचा गया।मैं मानता हु की आजादी के बाद से पहली सरकार है जो गांव में और गरीब के लिए कान कर रही है।बैंक में पैसा निकलते समय लोग समझते थे कि ये भारत सरकार का है चाहे रेलगाड़ी हो या एरोप्लेन या सेना सबको भारत सरकार का समझते थे अब जो भी काम हुए चाहे बिजली रसोई आयुष्मान योजना या जो भी सुविधाएं मिल रही हैं लोग समझते हैं कि मोदी जी ने दिया है। 3 वर्षों में 6 करोड़ रसोई गैस मुफ्त में देना, सामाजिक सुरक्षा, 95 % घरों में बिजली पहुंच रही है।

रेलवे सागर माला भारत माला इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का लाभ इस देश को मिलने वाला है।आजादी से लेकर 2017 तक जितने हवाई जहाज थे उतने आर्डर इस सरकार में दिया गया।छोटे छोटे जिलों में एयरपोर्ट बनने जा रहा है ये कोई सोच नही था।नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है आतंकवाद में कमी आई है जो देश को बड़ी कामयाबी है।

मनोज सिन्हा ने जोर देते हुए कहा कि देश की जनता मन बना चुकी है कि 2019 में मोदी को 2014 से ज्यादा बड़ी जीत दिलाएंगे।दीदी हो या शहजादे हो या बहन जी हों उनका हश्र क्या होगा ये देश जानता है।2014 से ज्यादा बहुमत एनडीए को मिलेगा।

2014 लोकसभा चुनाव में हर भाषण में मैं ये बात कहता था कि मोदी जी यहां से चुनाव लड़ेंगे ये सौभाग्य की बात है। पूर्वी यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी मजबूत हुआ है जिसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है। जिस विश्वविद्यालय को महामना ने तपस्या से बनाया उसे अक्षुण रखते हुए bhu को aiims से बेहतर सुविधा दी जाएगी।aiims से 50 बेड ज्यादा होगा।कैंसर इंस्टिट्यूट बन रहा है ऐसे कई कामों से मैं आश्वस्त हूँ कि हम फिर बहुमत से सरकार बनाएंगे।

तीनों स्टेट में हुए विधानसभा चुनाव में bjp की हार के सवाल पर कहा कि तीन स्टेट के चुनाव पर कहा कि भाजपा हारी नही है कांग्रेस जीती है।मैं मानता हूं कि मैनेजमेंट या किसी चीज़ में कमी हुई है हम विश्लेषण कर रहे हैं।लोकतंत्र में जनता के आदेश को सिर माथे पर रखते हैं।एक सवाल के जवाब में कहा कि कई युद्धों में पड़ोसी देश जब पराजित हुआ तो आतंकवाद का सहारा लेने लगा।पूरा देश जनता है कि आतंकवाद में कमी आई है।

भैयाजी जोशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के तैर पर सारी कोशिश हम कर रहे हैं।100 करोड़ से ज्यादा लोग चाहते हैं कि मंदिर बने।सपा बसपा गठबंधन को जनता स्वीकार नही करने वाली है। वहीँ जब पूछा गया कि क्या योगी जी ने कोई काम नही किया तो उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव है लेकिन योगी सरकार पर उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ की पहली सरकार है जब किसानों को ठंड की रातों में खेतों में नही जाना पड़ रहा और और गर्मी में थ्रेशर नही चलाना पड़ रहा है।एक किसान नही मिलेगा जो शिकायत कर।

मंदिर में मिला अंग्रेजों के जमाने का खजाना, करोड़ों मानी जा रही कीमत

ओमप्रकाश राजभर द्वारा बगावती तेवर पर कहा कि उसकी चिंता मत करिए ।10 % आरक्षण पर कहा ये राजनैतिक नही है बड़ा वर्ग कुंठित महसूस कर रहा था हमारी मंशा सबका साथ सबका विकास की है।चुनाव कहा से लड़ेंगे के सवाल पर मनोज सिन्हा ने कहा कि पार्टी जहां से लड़ाएगी मैं लड़ूंगा लेकिन फिर कहा कि मैं चाहता हूं गाजीपुर से लडू और लड़ूंगा तो केवल गाजीपुर से नही तो नही लड़ूंगा।हरीश रावत के सवाल पर कहा कि ये सवाल कपिल सिब्बल से करना चाहिए उनके ज्ञानचक्षु खुल जाएंगे।

LIVE TV