चुनाव आयोग ने पूरी की चुनाव की तैयारियां, यहां से की शुरुआत

नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा में तैयारियों की समीक्षा की। वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों से मुलाकात के बाद, लवासा ने कहा कि गोवा में लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकतर शुरुआती काम पूरे हो चुके हैं।

इस तटीय प्रदेश में केवल लोकसभा की दो सीटें हैं।

लवासा ने कहा, “यह बैठक राज्य में लोकसभा की तैयारियों की समीक्षा के लिए हुई थी। हमने स्थिति का जायजा लिया है। अधिकतर काम पूरे हो गए हैं।”

उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी मतदाताओं के बीच चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं और इसके साथ ही मौजूदा मतदान तंत्र में किसी भी तरह के ताजा बदलावों के बारे में बता रहे हैं।

सफल हुआ रेलवे का निर्णय, बिजली की खपत 2़ 28 फीसदी घटी

लवासा ने कहा, “उद्देश्य बड़ी संख्या में समुदायों और लोगों को जोड़ना है, इसके अलावा उन्हें कई प्रक्रियाओं के बारे में अवगत कराने का है। अगर प्रक्रियाओं में बदलाव हुए हैं तो, लोगों को इन बदलावों से परिचित कराना है।”

LIVE TV