चुनावी मैदान : रायबरेली में राहुल का वार, एक भी नौजवान ये नहीं कह सकता कि चौकीदार ने रोजगार दिया हैं…

नई दिल्ली : तीन चरणों पर पूरे हुए मतदान के बाद देश की 56 फीसदी लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका हैं। जहां अब चौथे चरण के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा।
राहुल गाँधी
वहीं ऐसे में भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह समेत कई राजनेताओं की रैलियां जारी है। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।
बता दें इ रायबरेली की रैली में राहुल बोले, देश का एक भी नौजवान ये नहीं कह सकता कि चौकीदार ने मुझे रोजगार दिया है। देश में बेरोजगारी पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा है। 70 साल में किसी ने भी नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स जैसा मूर्खतापूर्ण काम नहीं किया है। -जिन्ना वाले बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा की सफाई, मेरी जुबान फिसल गई थी। सिन्हा ने कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बताया था।
वहीं चुनाव आयोग ने पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर को भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। गंभीर को बिना अनुमति के रैली करने का आरोप है। जहां सात पूर्व सेना अधिकारियों ने भाजपा का हाथ थामा।

देखा  जाये तो कुछ दिन पहले वह भाजपा का हिस्सा था। भाजपा को बताना चाहिए कि वह इतने साल तक पार्टी का हिस्सा क्यों थे। मैं पार्टी के हर सदस्य के बयान पर स्पष्टीकरण नहीं दे सकता। सिर्फ पार्टी के आधिकारिक स्टैंड पर ही कुछ बोल सकता हूं।

दरअसल जात-पात जपना जनता का माल अपना’। चुनाव के दौरान ये पार्टियां मोदी की जात का राग अलापना शुरू कर देती हैं। मैं बहन जी का आभारी हूं, अखिलेश का आभारी हूं, कांग्रेस का आभारी हूं साथ ही महामिलावटियों का आभारी हूं कि वो मेरी जात बताकर पिछड़ी जाति का खुलकर विरोध कर रहे हैं। महामिलावटी लोग मुझे जाति की राजनीति नहीं करनी पिछड़े देश को आगे बढ़ाना है।

 

 

LIVE TV