चीन में नौका पलटने से पर्यटन नौकाओं का संचालन रद्द

चीन में नौकागुआंग्युआन। दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के गुआंग्युआन में शनिवार को झील में एक नौका के पलटने की घटना के बाद एहतियातन सभी पर्यटन नौकाओं और जहाजों का संचालन रद्द कर दिया गया।

चीन में नौका पलटने से लिया गया फैसला

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शनिवार दोपहर को तेज तूफान की वजह से बेलोंग झील में एक लेजर नौका पलट गई। इसमें 18 लोग सवार थे, जिनमें एक बच्चे की मौत हो गई और 14 अन्य लापता हो गए।

स्थानीय अस्पताल में तीन लोगों को गहन निगरानी में रखा गया है।

इस घटना के बाद मदद के लिए रविवार सुबह 320 सदस्यीय बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। लापता लोगों की तलाश जारी है।

LIVE TV