चीन में नहीं रुकी किम जोंग-उन की ट्रेन, लेकिनअटकलों पर लगा विराम

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की विशेष रेलगाड़ी सोमवार को चीन के बंदरगाह शहर तिआनजिन से गुजर गई, जिससे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से संभावित मुलाकात की अटकलों पर विराम लग गया।

समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दो दिवसीय शिखर सम्मेलन और दक्षिण-पूर्व राष्ट्र की आधिकारिक यात्रा के बाद किम शनिवार को वियतनाम में डोंग डांग स्टेशन से रवाना हो गए।

सूत्रों के अनुसार, उनकी ट्रेन तिआनजिन से सुबह करीब सात बजे गुजरी। वह उसी रास्ते से गुजरी, जिससे वह 66 घंटे की यात्रा कर वियतनाम गए थे।

सूत्रों ने कहा, “तिआनजिन शहर में सुबह के समय सुरक्षा चाक-चौबंद रही और इसके बाद इसमें ढील दी गई। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि किम की ट्रेन शहर से गुजर चुकी है।”

ये है इंसानों के काले और गोरे होने का राज, जानने के बाद आप भी भूल जाएंगे भेदभाव…

पहले के अटकलों के बावजूद, किम अपने स्वदेश वापसी के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी से मुलाकात के लिए न तो ग्वांगझोउ में रुके और न बीजिंग में ही।

उनकी ट्रेन के डानडोंग स्टेशन व इसके बाद यालू नदी पार कर सोमवार रात तक सीमा के नजदीक पहुंचने की संभावना है।

LIVE TV