चीन को बाइडन का कड़ा संदेश, कहा- ‘अमेरिका इज बैक’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को अपना पहला राजनायिक भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने वैश्विक मंच से चीन को कड़ा संदेश देते हुए अमेरिका इज बैक की घोषणा भी की। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि चीन के द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों का अमेरिका सीधे तौर पर सामना करेगा। इसी के साथ वह देश हित में बीजिंग के साथ मिलकर काम करने से भी नहीं कतराएगा।

बाइडन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को फॉगी बॉटम मुख्यालय में संबोधित किया। इस दौरान कहा गया कि चीन द्वारा आर्थिक शोषण का मुकाबला किया जाएगा। इसी के साथ मानवाधिकारों, बौद्धिक संपदा और वैश्विक शासन पर चीन के हमले को कम करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। चीन को लेकर नीति कैसी रहेगी इसके संकेत भी सामने आ गये हैं। बताया गया कि अगर अमेरिका के हित की बात आती है तो बीजिंग के साथ मिलकर काम किया जाएगा। कहा गया कि, हम अपने सहयोगियों तथा भागीदारों के साथ काम करके अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में अपनी भूमिका को नया रूप देकर, हमारी विश्वसनीयता एवं नैतिक अधिकार को पुनः प्राप्त करते हुए, देश के अंदर स्थिति बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।

LIVE TV