चीन के केंद्रीय बैंक ने बाजार में बढाए 70 अरब युआन

चीन के केंद्रीय बैंकबीजिंग| चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने बाजार में 70 अरब युआन की नकदी बढ़ाई। पीबीओसी ने सात दिवसीय रिवर्स रिपर्चेज समझौते (रेपो) के तहत बाजार में 70 अरब युआन नकदी बढ़ाई।

चीन के केंद्रीय बैंक का कदम

रिवर्स रेपो के तहत पीबीओसी वाणिज्यिक बैंकों से प्रतिभूतियां खरीदता है, जिसके साथ यह शर्त जुड़ी होती है कि उसे सौदे के परिपक्व होने पर फिर से बैंकों को बेच दिया जाएगा।

पीबीओसी के बयान के मुताबिक, रिवर्स रेपो 2.25 फीसदी यील्ड पर किया गया। वहीं, 75 अरब युआन का रिवर्स रेपो समझौता हालांकि गुरुवार को परिपक्व हो गया।

LIVE TV