चीन के इस गुरूजी का कमाल देखकर दुनिया है हैरान, केवल 4 मिनट में बना देता है दुनिया का नक्शा…
चीन के एक मिडिल स्कूल के टीचर 4 मिनट में पूरी दुनिया का नक्शा बना सकते हैं। शुरूआत में ये बात उनके सभी छात्रों को हैरान करती थी, लेकिन अब इस बात से धीरे-धीरे सभी हैरान हो रहे हैं।
दरअसल, चीन के निंगजिया स्कूल में भूगोल के टीचर वेंग बोमिंग दुनिया के ‘बेस्ट फ्री हैण्ड मैप ड्रावर्स’ में एक है, जो बिना किसी परेशानी के किसी भी शहर का नक्शा बना सकते हैं। वो हमेशा खाली समय में बैठ कर अपनी कला को और ज्यादा परफेक्ट बनाने का प्रयास करते रहते हैं।
वैंग अपने स्टूडेंस को बहुत ही अच्छी तरह से भूगोल की गहराइयों को समझाना चाहते हैं। विंग का लक्ष्य भूगोल जैसे विषय को रोचक बनाना है। वैंग की इस कला से ना केवल क्लास में बैठे छात्र, बल्कि बाहर से गुजरने वाले लोग भी आकर्षित हो जाते हैं।
वैंग के मुताबिक उनके ऐसा करने से बच्चों की दिलचस्पी भूगोल को लेकर और ज्यादा बढ़ी हुई दिखाई देती है।
ATM में महिला को लूटने के बाद हंसने लगा बदमाश, फिर लौटा दिए सारे पैसे….
साथ ही वो कहते हैं कि वो अपनी कला से स्टूडेंट्स में भूगोल का ज्ञान बांट रहे हैं।
वैंग भूगोल के इतने अच्छे टीचर हैं कि उनके बारे में कहा जा सकताा है वो चार दीवारों के बीच बैठाकर ही अपने स्टूडेंट्स को पूरी दुनिया की सैर करवा देते हैं।