चीन की हर गुस्ताखी का भारत मुंहतोड़ देगा जवाब, ड्रैगन की हर चाल पर देश की नजर

भारत-चीन के बीच बीते साल से पूर्वी लद्दाख की सीमाओं को लेकर विवाद बना हुआ है। वहीं इस अब पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके से भारत-चीन की सेनाओं की वापसी के बाद बदलाव देखने को मिल रहा है। इलाके में अब पहले से ज्यादा शांति है। लेकिन अभी भी भारत अपनी निगरानी में कोई ढिलाई नहीं बरत रहा है। सैन्य सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र की गहन और हाईटेक निगरानी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि फिंगर-3 क्षेत्र, जहां भारतीय सेना अभी तैनात है, वहां ऊंचे स्थानों से दूरबीन और नाइट विजन उपकरणों की मदद से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। फिंगर-3 की ऊंची पहाड़ियों से पूरे इलाके पर नजर रखना संभव है।

भारत ने सीमा पर ड्रैगन की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ड्रोन भी तैनात किए हैं । इनके इस्तेमाल से क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। बता दें कि दोनों देशों की सेनाएं आपसी सहमति के बाद ही पीछे हटी हैं लेकिन भारत अभी भी हर प्रकार से एहतियात बरत रहा है। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना अब फिंगर-3 के निकट धन सिंह थापा पोस्ट के करीब आ चुकी है, जबकि चीनी फौज फिंगर-8 तक पीछे हट चुकी है।

LIVE TV