मध्य और पूर्वी यूरोप के साथ साझेदारी चीन की प्राथमिकता

चीन की प्राथमिकताबीजिंग। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शुक्रवार को कहा कि मध्य एवं पूर्वी यूरोप के देशों के साथ आर्थिक साझेदारी चीन की प्राथमिकता है| इन्हें आपसी विकास के लिए एक-दूसरे के साथ अधिक से अधिक सहयोग बढ़ाना चाहिए।

चीन की प्राथमिकता

चीन इन्हें उत्पादन क्षमता, व्यापार और सूचना साझेदारी सहित अन्य क्षेत्रों में 16+1 सहयोग में हिस्सेदारी के लिए प्रेरित करता है। ली ने ये बातें हेबेई प्रांत के तांगशान में हो रही बैठक में शामिल होने वालों के लिए भेजे बधाई संदेश में कही, जिसमें चीन के 15 प्रांतों और मध्य तथा पूर्वी यूरोपीय देशों के 50 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। वे यहां स्थानीय स्तर पर सहयोग को लेकर चर्चा के लिए एकत्र हुए हैं।

ली ने कहा कि चीन का समर्थन देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे स्थानीय क्षेत्रों को है। उन्होंने आशा जताई कि इस बैठक में हुई चर्चा से 16+1 सहयोग को एक नई दिशा मिलेगी।

LIVE TV