चीन की उल्टी गिनती शुरु, भारत में सबसे पहले तैयार की जाएगी यह कमान, जानें खासियत

भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर तनाव अभी जारी है। वहीं चीन की हर चाल का करारा जवाब देने के लिए भारत हर एक प्रयास कर रहा है। इसी बीच देश की पहली थियेटर कमान (Theater Command) साल 2021 के शुरुआत में अस्तित्व में आ सकती है। बता दें कि देश की पहली थियेटर कमान मौरीटाइम कमान होगी वहीं इसकी जिम्मेदारी भारतीय समुद्री क्षेत्र पर कड़ी नजर बनाए रखना व रक्षा करना होगा।

दूसरी ओर इस कमान को बनाने का काम काफी तेज गति से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सेनाओं में हो रहे संशोधन को मद्देनजर रखते हुए देश में कुल 7 थियेटर कमान बनाई जानी हैं। वहीं चीन (China) को सबक सीखाने के लिए उत्तरी थियेटर कमान, पाकिस्तानी (Pakistan) सीमा के लिए पश्चिमी थियेटर कमान व दक्षिण भारत के लिए पेनसुएला थियेटर कमान बनाए जाएंगे।

बता दें कि समुद्र के साथ द्वीपों की सुरक्षा करने के लिए मैरीटाइम थियेटर कमान व हवाई सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस थियेटर कमान बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। जानकारी के अनुसार इन सभी पांच कमानों के बन जाने के बाद एक स्पेस थियेटर कमान एवं एक लॉजिस्टिक थियेटर कमान भी बनाई जाएगी। मैरीटाइम थियेटर कमान को बनाए जाने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है वहीं इसमें देश की तीनों सेनाओं को एकीकृत किया जा रहा है।

बता दें कि अंडमान-निकोबार की ट्राई सर्विस कमान को भी जल्द इन कमानों में मर्ज कर दिया जाएगा। अभी देश में अंडमान-निकोबार सिर्फ ऐसी कमान है जिसमें तीनों सेनाएं शामिल हैं लेकिन यह कमान सिर्फ सीमित क्षेत्र के लिए है। यदि बात करें नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (Karambir Singh) की तो उनके मुताबिक मैरीटाइम कमान को बनाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। नौसेना प्रमुख ने बाया कि जिस तरह अन्य कमानों के मुकाबले जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उससे उम्मीद है कि जो पहली थियेटर कमान आकार लेगी वह देश की मैरीटाइम कमान ही होगी।

LIVE TV