गृहमंत्री के बयान पर बौखलाया चीन, कहा- अगर हमने लांघी सीमा तो नई दिल्ली तक को होगा नुकसान
नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच डोकलाम को लेकर बढ़ा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। जहां चीन लगातार अपने आक्रामक रवैये से भारत को डराने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारत अभी तक इस मसले पर सामान्य रुख ही अपनाये हुए है। भारत को नीचा दिखाने को लेकर चीन अपने हर पैंतरे पर नाकामयाब हो रहा है, जिसके चलते उसकी बौखलाहट आये दिन कभी मीडिया के ज़रिये तो कभी सेना के ज़रिये दिख जाती है।
दोनों देशों के बीच विवाद दो महीने पहले सिक्किम के डोकलाम सेक्टर में सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ था। जब चीन ने भारतीय जवानों पर सीमा पार करने और उनके एक सड़क निर्माण के काम में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया था। तब से चीन लगातार भारत से अपने जवानों को वापस बुलाने की मांग कर रहा है और दोनों के बीच लगातार ज़ुबानी जंग जारी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कहीं 10 ऐसी बातें कि दुनिया होगी हैरान
ताज़ा मामला केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘भारत और चीन के बीच डोकलाम में जारी गतिरोध का समाधान जल्द ही खोजा जाएगा और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि चीन इस संबंध में सकारात्मक व उचित कदम उठाएगा’। इस बयान के बाद चीन और बौखला गया और उसने युद्ध की धमकी तक दे डाली है।
भारत के इस झटके से हिल गया चीन, हाथ से फिसला ‘Ghost Airport’
चीनी विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग ने कहा है कि अगर हम भारत के ऐसे हास्यास्पद आरोपों को सहते रहेंगे तो कोई भी देश अपने पड़ोसी के घर पर हमला कर देगा। उन्होंने सीधे तौर पर कहा डोकलाम विवाद का हल तभी होगा जब भारत की सेना पीछे हटेगी।
चुनयिंग के मुताबिक, ‘चीन शांतिप्रिय देश है और शांति को मजबूती से कायम करता है। साथ ही साथ हम अपनी संप्रभुता की भी रक्षा करतें हैं’। ‘अगर हमारी सेना भारत में घुस गई तो हंगामा मच जायेगा’।
चीन सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन शुरू करेगा
चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत के तर्क को बेहद हास्यास्पद और खराब बतया है जिसमें भारत ने कहा कि डोकलाम पर चीनी सड़क निर्माण से नई दिल्ली को खतरा होगा।
मंत्रालय के बयान में कहा गया कि चीन किसी भी देश को क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देगा जबकि भारत ने चीनी सड़क निर्माण का बहाना बनाकर हमारी सीमा लांघी है। इसलिए भारत को जल्द से जल्द सेना हटानी होगी। नहीं तो उसे अंजाम भुगतने को तैयार रहना होगा।
https://youtu.be/Qb3HuUrq8O4