भारत के इस झटके से हिल गया चीन, हाथ से फिसला ‘Ghost Airport’
नई दिल्ली। डोकलाम विवाद के बाद से चीन को भारत की ओर से लगातार बड़े झटके मिल रहे है। इस बार भारत को श्रीलंका के हंबनटोटा एयरपोर्ट की कमान मिलने जा रही है। इस एयरपोर्ट का निर्माण चीन द्वारा करवाया गया था और इसमें चीन के एक्जिम बैंक ने निवेश किया हुआ है। इस एयरपोर्ट को पैसेंजर न होने के कारण दुनियाभर में Ghost Airport के नाम से भी जाना जाता है।
पीएम मोदी समेत दिग्गज कंपनियों के लिए ‘जानलेवा’ बना ब्लू व्हेल, अब हाईकोर्ट खेलेगा जवाबी गेम
बता दें कि चीनी सरकार अपने चीन-श्रीलंका करार के चलते एयरपोर्ट के संचालन से होने वाली कमाई से अपने खर्चे की पाई-पाई वसूल कर रही थी। लेकिन जैसे ही भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इस एयरपोर्ट के संचालन का अधिकार प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया श्रीलंका सरकार ने इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे दी।
मामले में एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत के लिए यह एक फायदे का सौदा है, जिसमे वो 70 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए तकरीबन 205 मिलियन डॉलर का निवेश कर सकता है। इसके बाद भारत को आसानी से प्रोजेक्ट में 40 साल के लिए शेयर मिल जाएंगे।
गौरतलब है कि दक्षिण श्रीलंका में बना यह एयरपोर्ट चीन के वन रोड वन बेल्ट परियोजना के लिए बेहद अहम है, जिसे चीन किसी भी हालत में गवाना नहीं चाहेगा। इसके अलावा भारत सहित कुल छह देशों ने इस एयरपोर्ट के संचालन के लिए अधिकार की मांग की है।
वीडियो :-
https://youtu.be/l6Q1KHTsuPw