जीत के जश्न में कहीं मोदी को लग न जाए बड़ा झटका, अमेरिकी और चीन के बीच गहराए रिश्ते

चीन और अमेरिकाबीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार अपराह्न अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टेलरसन के साथ बातचीत के दौरान कहा कि चीन और अमेरिका अब दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच वार्ता व बैठक आयोजित होने और दूसरे स्तर पर आपसी सहयोग व आदान प्रदान होने के करीब पहुंच गए हैं। वहीं खबरों के मुताबिक इन दोनों ही महाशक्तियों के बीच बढ़ती नजदीकी भारत के लिए आने वाले समय में चिंता का विषय बन सकती है।

यह भी पढ़ें : अभी अभी : मोदी से आशीर्वाद लेकर लखनऊ लौटे योगी, चेहरे पर बिखरी मुस्कान ने खोल दिए राज

वांग ने यहां टिलरसन से कहा, “हम आपकी यात्रा को बहुत महत्व देते हैं।”पिछले महीने पद ग्रहण करने के बाद टिलरसन की यह पहली चीन की यात्रा है।

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएम मोदी बने आफत, नए फरमान की अनदेखी मार देगी पेट पर लात

 टिलरसन ने कहा कि वह बीजिंग में आकर चीनी पक्ष के साथ वार्ता जारी रखने का अवसर मिलने पर बेहद खुश हैं।

LIVE TV