चीनी नामों के परेशानी को इस लड़की ने कर दिया चुटकियों में सोल्व, जानें ऐसा क्या किया खास…
दुनिया में कई देशों में अपनी ही राष्ट्रभाषा में ही बात सारी बातें होती हैं। यहां तक की बच्चे का नामकरण भी। चीन में भी ऐसा ही होता है।
लेकिन समस्या तब शुरू हो जाता है, जब चीनी बच्चे किसी दूसरे देश में पढ़ने और नौकरी के लिए जाते हैं और वहां उनका नाम पुकारा जाना कठिन हो जाता है।
इसी समस्या का समाधान करते हुए एक 16 साल की लड़की बीयू जीसप ने चीनी बच्चो के अंग्रेजी नाम रखना शुरू किया और अब तक वो इससे 50 हजार पाउंड कमा चुकी है।
16 साल की बेटी बीयू जीसप जब चीन गई तो वहां उसके पैरेंट्स लूज वुमन पैनलिस्ट और बिल स्टार लीजा मेक्सवेल के परिचितों ने उससे अपने होने वाले बच्चों के अंग्रेजी नाम रखने के लिए कहा।
बीयू इस तरह की बातों से लगातार दो-चार होने लगी और फिर उसने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया।
बीयू 6 महीनों में 2.21 लाख चीनी बच्चों के अंग्रेजी नाम सजेस्ट कर चुकी है। चीनी नाम के चलते इन बच्चों के ईमेल आईडी बन पाते हैं और इसके अलावा यूके में पढ़ाई के लिए उन्हें अंग्रेजी नाम रखना जरूरी होता है।
रिश्वतखोर तहसीलदार से परेशान होकर उसकी गाड़ी से किसान ने बांधी भैंस, कहा- “मेरे पास कुछ और नहीं”…
ऐसे में उनके नाम फिल्मी किरदार पर रख दिए जाते हैं। इन अजीब नामों को देखकर बीयू ने इन चीनी दंपतियों की मदद करना शुरू किया और फिर इसे अपना बिजनेस बना लिया।
बीयू ने स्पेशलनेम डॉट सीयू नाम से एक वेबसाइट भी शुरू की है, जो चीनी बच्चों के अंग्रेजी नाम बताती है।