रिश्वतखोर तहसीलदार से परेशान होकर उसकी गाड़ी से किसान ने बांधी भैंस, कहा- “मेरे पास कुछ और नहीं”…
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक किसान ने अपनी भैंस तहसीलदार सुनील वर्मा की गाड़ी से बांध दी है। किसान लक्ष्मण यादव ने आरोप लगाया है कि अफसर ने उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी है।
अब इस मामले पर एसडीएम वंदना का कहना है, “हमने किसान से कहा है कि औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएं, हम मामले की जांच करेंगे।” गरीब किसान का कहना है कि उसके पास तहसीलदार को देने के लिए और कुछ नहीं है।
उसका कहना है कि ये कैसा सिस्टम है, 50 हजार रुपये रिश्वत देने के बाद भी जमीन का नामांतरण नहीं हुआ और अब दोबारा 50 हजार रुपये मांगे गए हैं।
किसान ने अपनी भैंस गाड़ी से बांधने के बाद हाथ जोड़ लिए और तहसीलदार से कहा कि साहब कुछ और नहीं है आपको देने के लिए।
शराब से भी ज्यादा नशीला है ये शहद, दुनिया भर के लोगों में है जबर्दस्त डिमांड….
इस दौरान वर्मा ने 50 हजार रुपये की रिश्वत भी मांगी। गरीब किसान ने बड़ी मुश्किल से ये राशि जमा की और वर्मा को दे दी। लेकिन काम फिर भी नहीं हो पाया।
इसके बाद जब एसडीएम से किसान ने निवेदन किया तो उन्होंने नामांतरण के लिए आदेश दिए लेकिन तहसील कार्यालय फिर भी अड़ा रहा।
किसान का कहना है कि जब वह दोबारा तहसीलदार के पास गया तो उसने फिर से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।