चीची और लोलो इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नज़र आएंगे वरुण-आलिया

मुंबई.बॉलीवुड के बद्री वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म किसी और की नहीं बल्कि वरुण के पापा डेविड धवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुली नम्बर 1 का रीमेक है। पहले खबर थी कि वरुण इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक के लिए कितनी ही मेहनत क्यों न कर लें लेकिन वो लोगों की पहली पसंद नहीं बन सकते हैं।

Varun Dhawan And Alia Bhatt
लेकिन बाद में वरुण के नाम पर ही सहमति बन पाई। अब इस फिल्म में वरुण के अपोजिट आलिया भट्ट को कास्ट किए जाने की खबर है। पिछले दिनों यह खबर जोरों पर थी कि कुली नंबर 1 के रीमेक के लिए वरुण धवन के अपोजिट सारा अली खान की साइन करने वाले है।

अब देखना ये है कि क्या फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर खत्म हुई थी।

पुरुषों के लिए पावर हाउस का काम करता है ये आहार, सर्दियों में दिखता है जबरदस्त फायदा

लेकिन गॉसिप गलियारों की मानें तो वरुण धवन के अपोजिट आलिया भट्ट को फाइनल कर लिया है। अब सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। यह फिल्म 2019 के अंत तक ही शुरू हो पाएगी क्योंकि इससे पहले वरुण धवन लगातार अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी रहेंगे। फिल्म को डेविड धवन ही डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट तकरीबन पूरी हो गई हैं। जल्द इस पर काम भी शुरु हो जाएगा।

बता दें, गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म कुली नंबर वन साल 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गानों को दर्शकों ने उस दौरान काफी पसंद किया था। फिल्म में कादर खान भी अहम रोल में थे। करिश्मा के पिता बने कादर खान ने दामाद को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब देखना ये है कि क्या फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर खत्म हुई थी।

LIVE TV