चिप्स और चॉकलेट खाने वालों को हो रही ये जानलेवा बिमारी

चिप्स और चॉकलेटलखनऊ। चिप्स और चॉकलेट, बर्गर और पित्जा समेत दूसरे फास्ट फूड बच्चों की सेहत बिगाड़ रहे हैं। इससे बच्चों में पेशाब संबंधी परेशानी हो रही है। रोजाना तीन से चार पैकेट चिप्स व चॉकलेट खाने वाले बच्चों में मूत्रशय के पथरी की संभावना 10 से 15 गुना तक बढ़ जाती है।

चिप्स और चॉकलेट खाने वालों को हो रही पथरी की बिमारी

ये जानकारी पीजीआई यूरोलॉजी विभाग के डॉ. एमएस अंसारी ने दी।वे शनिवार को पीजीआई में पीडियाट्रिक यूरोलॉजी पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. एमएस अंसारी ने कहा कि चिप्स, चॉकलेट व दूसरे फास्ट-फूड में कैल्शियम काफी मात्र में पाया जाता है। इसे बच्चे बड़े चाव से खाते हैं। इससे शरीर में कैल्शियम की मात्र बढ़ जाती है। वहीं दूसरे भोजन में अलग से शरीर को कैल्शियम मिलता है। कैल्शियम मूत्रशय, गुर्दे व गॉल ब्लेडर में पथरी का सबसे बड़ा कारण है।

उन्होंने कहा कि बच्चों की जीवनशैली में भी बदलाव आया है। बड़ों की तरह बच्चे भी आलसी हो गए हैं। खेल-कूद से बच्चे दूर हो गए हैं। इससे भी पेशाब संबधी परेशानी बढ़ गई हैं।

LIVE TV