
नई दिल्ली : मई का महीना मतलब चिलचिलाती धूप, चिपचिपी गर्मी और ऊपर से उमस भरा मौसम। ऐसे में न तो घर पर बैठा जा सकता है और न ही बाहर कही जाया जा सकता है। इस मौसम में सुकून से पल बिताने के लिए क्या किया जाएं कुछ समझ नहीं आता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताएगें। जहां जाकर आप इस चिलचिलाती गर्मी में बेहतर फील करेंगे। भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन जानें के बाद आपका वहां से आने का मन नहीं करेगा ।
भारत के नार्थ ईस्ट का सबसे खूबसूरत शहर शिलांग अपनी खूबसूरती और रिजॉर्ट्स की वजह से जाना जाता है। नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लोगों के लिए घूमने की पसंदीदा जगहों में से एक है। शांत वातावरण में कुछ पल बीतने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस है। यहां की खूबसूरत वादिया, झरने और नजरे आपको आपनी ओर आकर्षित करते हैं।
भारत के वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग का मौसम बारह माह खुशनुमा होता है। यहां आने वाले टूरिस्ट ट्रैकिंग का खूब मजा लेते हैं। यहां की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर दूर से यहां आते हैं। प्रकृति की खूबसूरती को अगर करीब से अनुभव करना है तो एक बार यहां जरुर जाएं।
शांति और सुकून की तलाश में अगर आप जगह देख रहें हैं तो ऊटी से 30 किमी दूर मासिनगुड़ी काफी हरा-भरा इलाका है। यहां घूमने की बेहतरीन जगहों में शामिल मासिनगुडी है। यहां के रिजॉर्ट में नाइट सफारी, जंगलों में घूमने-फिरने और ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
वाइट एंट हिलॉक के नाम से मशहूर हफलौंग हिल स्टेशन असम में स्थित है। इसे खूबसूरत लैंडस्केप्स, झीलों और पर्वतों के लिए जाना जाता है। हफलौंग असम में सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है। यहां के नीले पहाड़ों, अलग-अलग प्रकार के पक्षियों, ऑर्किड के फूलों के बीच बहती नदियां यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं।
रानीखेत खूबसूरती के लिए जाना जाता हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बसा रानीखेत एडवेंचर्स पसंदीदा लोगों के लिए बेस्ट जगह है। इस हिल स्टेशन में छुट्टी बिताने का मजा ही कुछ और है। यहां आने वाले सैलानी पैराग्लाइडिंग का खूब मजा लेते हैं।





